✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

मंगलौर समाचार
मंगलौर ईद उल फितर का त्योहार शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ मनाया गया ईद की नमाज आसपास की मस्जिदों व ईदगाह में अदा की गयी
आपको बता दें मंगलौर व आसपास के गांव में ईद का त्योहार बडे ही खुशहाली मोहब्बत भाईचारे के साथ मनाया गया
मंगलौर की अधिकतर मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई परंतु ईदगाह में हजारों की तादाद में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की ईदगाह में मुफ्ती साहब ने बाद नमाजे ईद देश की खुशहाली तरक्की व आपस में मोहब्बत व भाईचारे की दुआ मांगी हजरत मोहम्मद साहब के फरमान को याद दिलाते हुए कहा आप जहां भी रहे जिस देश में रहें उस देश की वफा खुशहाली व तरक्की की दुआ करें वह उस देश की अमन शांति के लिए भरसक प्रयास व प्रार्थना करें
वह उस देश के हित के बारे में सोचें उस देश की वफादारी करें मुफ्ती साहब ने कहा सरकार आपका भला चाहती है वह इस्लाम धर्म मोहब्बत व भाईचारे का पैगाम देता है वहीं पर सोशल मीडिया की ओर इशारा करते हुए कहा झूठी अफवाहों पर कोई ध्यान ना दें आपस में भाईचारा बनायें रखें दुआ के बाद सभी नमाजियों ने आपस में गले मिलकर मोहब्बत व भाईचारे का पैगाम दिया
वह आपस में मिठाईया खिलाकर गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी
इस बीच लोगों ने भाई चारे की मिसाल पेश की और इस नारे को कायम भी रखा!
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिंदी हैं हम वतन हैं हिंदोस्ता हमारा