मुजफ्फराबाद में ईद की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न पुलिस बल की कड़ी निगरानी में हुई नमाज अदा!

  • ✍️रिपोर्ट-अब्दुल बारी राईन

देश की तरक्की खुशहाली अमन चैन के लिए दुआएं मांगी!

    मुजफ्फराबाद समाचार

    मुजफ्फराबाद में स्थित ईदगाह में ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। ईद पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की है मुफ्ती अब्दुलकरीम कासमी ने ईद की नमाज़ अदा कराई, वक़्फ़ बिल के खिलाफ भी मुफ्ती साहब ने लोगों को जागरूक किया उन्होंने कहा सरकार यह काला क़ानून हम पर जबरदस्ती थोप रही जो के हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और संवैधानिक तरीके से अपनी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे

    चौकी प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि ईद की नमाज हर्षोल्लास और सद्भाव के साथ संपन्न हुई। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मुस्लिम धर्मगुरुओं से पहले ही बातचीत कर ली गई थी। पुलिस ने अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी है

    इसी बीच हाजी इशरत अली पूर्व ब्लॉक प्रमुख, मौलाना शमीम, राजा अहमद, डॉक्टर खुशनुद, यूसुफ रंगरेज, फरहान शमीम, अनीस यूसुफ हाफिज सलीम इंतरजार आलम दानिश अकरम अंसारी अफज़ल अंसारी सोनू अंसारी रिहान मोटा भाई सहित हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज़ अदा की है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!