- ✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

मंगलौर समाचार
मंगलौर मोहल्ला किला स्थित मोहम्मद अरशद के आवास पर देहरादून से आए मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा हम वक्फ बोर्ड काले कानून को पास नहीं होने देंगे हम इसकी पुरजोर मुखालफत करते हैं और करते रहेंगे क्योंकि सरकार मस्जिदों मदरसों ख़ानक़ाहों को छीननें की तैयारी कर रही है हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ना मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से यह विरोध पूरे हिन्दुस्तान में था और कामयाब भी रहा मदरसों को सील किए जाने पर बोलते हुए नईम कुरैशी ने कहा मदरसों को बगैर किसी वजह के बंद किया जा रहा है
जब के वजह बतानी चाहिए तब बंद करें लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है यह लोकतंत्र की हत्या हो रही है हम इसकी मुखालफत करते हैं और इसकी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं ईद के त्योहार पर संदेश देते हुए कहा ईद भाईचारे का त्यौहार है मोहब्बत प्यार का त्यौहार है इसे सभी मोहब्बत प्यार से मिलजुल कर मनाएं भाईचारे के साथ सभी रहे जैसे हमेशा रहते आए हैं
मुस्लिम भाई होली पर वह हिंदू भाई ईद पर जैसे मुबारकबाद देते हैं ऐसे ही देते रहें यही हमारे हिंदुस्तान का इतिहास है वहीं पर नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष मुस्लिम सेवा संगठन के मोहम्मद अरशद ने कहा हम इस काले कानून का पुरजोर विरोध करते हैं और हम इसे हरगिज पास नहीं होने देंगे वह ईद का त्यौहार प्यार और भाईचारे के साथ मनाएं इसी अवसर पर दानिश भाई ने कहा हम सब संगठन के साथ हैं जैसा संगठन कहेगा हम उसका पालन करेंगे
इस मौके पर उपस्थित मुफ्ती मासूम साहब, मौलाना असद नईम कुरैशी, सद्दाम कुरेशी, आकिब कुरैशी, मरगूब कुरेशी, शफी एडवोकेट काजी मोनिस, दानिश, भाई मो अरशद, मोनू उर्फ आसिफ, गुलशाद कुरैशी, शाह नजर, हाजी आशु, सुहेल कुरेशी, आदि, लोग मौजूद रहें