- ✍️रिपोर्ट-तबरेज आलम

बिहारीगढ़ समाचार
थापुल इस्माइलपुर पंचायत में सद्भावना की अनूठी मिसाल देखने को मिली। समाजसेवी भाकियू तोमर के जिला महासचिव राजू कश्यप ने हर साल की भांति इस बात भी बिहारीगढ़ पंचायत घर परिसर में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस पहल ने सांप्रदायिक एकता और गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करने का संदेश दिया। यह आयोजन समाज में धार्मिक सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने का एक सार्थक प्रयास साबित हुआ।

इफ्तार पार्टी में सभी धर्मों के लोगों की भागीदारी ने सामुदायिक एकता को और मजबूत किया। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर राजू कश्यप जिला महासचिव भारतीय किसान यूनियन तोमर, डॉ. रियाज़ राणा, राव जावेद अली, तबरेज आलम अमीरी, साबिर अली, शाहिद मिर्ज़ा, हदीस अंसारी, मुरसलीन, राव नावेज अली, मो. युसुफ, मो. मसरूर, डॉ. फ़जले बारी, सुखबीर कश्यप, कान्हा कश्यप, रामकुमार, काला कश्यप, पुन्नू कश्यप, अर्जुन कश्यप, राजेंद्र कश्यप, मनोज कम्बोज, सोनी, समेत कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने समाजसेवी राजू कश्यप की इस पहल की सराहना की।