✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

- हरिद्वार समाचार
मंगलौर समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लॉक नारसन में दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों हेतु वातावरण निर्माण कार्य कार्यक्रम विकासखंड नारसन हरिद्वार में आयोजित किया गया कार्यक्रम के आयोजक मेराज अहमद खंड परियोजना अधिकारी रहे
आपको बता दे कार्यक्रम में 20 दिव्यांग बच्चों व अभिभावकों ने भाग लिया खंड शिक्षा अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार व संदीप कुमार पीआरसी नारसन ने बताया इस कार्यक्रम का मकसद दिव्यांग बच्चों में यह एहसास कराना है हम भी समाज में बहुत कुछ कर सकते हैं जो सामान्य बच्चे करते हैं यह भी बताया दिव्यांग बच्चों के ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है
खंड शिक्षा अधिकारी ने आगे बताते हुए कहा दिव्यांगों को प्रोत्साहन दिलाने के लिए हर वक्त हम लोग पर्यतन शील रहते हैं वहीं पर संदीप कुमार BRC नारसन ने कहा हमारे यहां दिव्यांग बच्चों के अनेको कार्यक्रम होते रहते हैं जैसे दिव्यांगों के उपकरण वितरण व दिव्यांग बच्चों के UDID कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि इस कार्यक्रम के होने से दिव्यांग बच्चों व अभिभावकों में भी एक उत्साह देखने को मिल रहा है और अभिभावक पूछ रहे हैं ऐसे कार्यक्रम फिर कब होंगे जिससे उनके बच्चे को हौसला मिले ऐसे कार्यक्रम में फिर भाग ले
कार्यक्रम में उपस्थित रहे मेराज अहमद खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार उप शिक्षा अधिकारी नारसन संदीप कुमार BRC नारसन अमित कुमार श्रीमती तस्लीम कुरैशी आशा सुघाल JD आर्य मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल कादिर कामेश्वर प्रसाद असद खान आदि लोग मौजूद रहे!