स्थापना दिवस व युद्ध सम्मान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!

✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

रुडकी समाचार


सैनिक इंस्टीट्यूट पारंगढ़ में सर्वोत्तम रॉयल द्वितीय गढ़वाल राइफल पुर्व सैनिक संगठन रुड़की द्वारा स्थापना दिवस व युद्ध सम्मान दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया संगठन के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद जोशी ने कहा यह बटालियन 124 साल पुरानी है इसका शौर्य वह पराक्रम पूरे विश्व में फैला हुआ है सेना एक स्वच्छ और निस्वार्थ संस्था है सेना के अंदर आकर अनुशासन में ही काम करना पड़ता है अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद जोशी ने कहा इस यूनिट ने फ्रांस में 1915 में सेवा का सबसे बड़ा सर्वोच्च सम्मान प्राप्त किया था जो कि हमारे परिवार के लिए गौरव की बात है युवाओं को संबोधित करते हुए कहा हमारे देश की रीड की हड्डी युवा ही हैं इन्हीं से हमारे देश की आने वाली पीढ़ी गढ़वाल राइफल को आगे बढ़ाने में पूरा-पूरा योगदान करेगी क्योंकि शहीदों के बलिदान को जीवित रखने के लिए यही युवा पीढ़ी का अहम योगदान रहेगा


नशे पर बोलते हुए कहा नशा एक ऐसी बीमारी है जो हमारे देश को दीमक की तरह खा रही है इसको पूर्णतया समाप्त करना होगा इस युवा पीढ़ी से यही कहना है आप लोग शिक्षा व व्यायाम पर फोकस करेंऔर नशे के खिलाफ अभियान चला कर समाज की कुरीतियों को समाप्त करें वह शहीदों के बलिदान को जन-जन तक पहुंचने में योगदान दें सेना एक स्वच्छ और निस्वार्थ संस्था है सेना के अंदर जाकर अनुशासन सिखाया जाता है वह अनुशासन में रहना पड़ता है सेना का देश में मुख्य योगदान रहता है


इस दौरान कार्यक्रम में प्रेम सिंह चौहान अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद जोशी, उमा देवी, गजेंद्र सिंह, जीवानंद, बूढ़ा कोटी, त्रिलोक सिंह, बलवंत सिंह, अमर सिंह, जगमोहन सिंह, पंडित हरिदत्त देवरानी, कुलवंत सिंह, पिंटू सिंह, रणजीत सिंह, पवन सिंह, पुष्कर सिंह, दीपक सिंह, जितेंद्र सिंह, धनीराम नंदन सिंह, रणजीत सिंह, दिलबर सिंह, भरत सिंह, विक्रम सिंह, भानु पीतांबर, दत्त आदि
लोग मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!