बस चालक की मनमानी के चलते हो गया बड़ा हादसा यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई!

✍️रिपोर्ट-तबरेज़ आलम

  • यात्रियों ने बताया बस चालक तेज गति से बस को चल रहा था बस
  • चालक को यात्रियों ने कई बार बोला लेकिन ड्राइवर ने एक न सुनी
  • टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूरी बस क्षतिग्रस्त हो गई
  • फतेहपुर-बेहट रोड पर प्राइवेट बस पेड़ से टकराई, दर्जनों लोग गंभीर,
  • अनियंत्रित होकर बस चला रहा था ड्राइवर, लापरवाही से हुआ हादसा,
  • सीएचसी फतेहपुर जाकर एएसपी व एसडीएम बेहट ने घायलों का हाल-चाल जाना…

छुटमलपुर/समाचार

थाना फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत गेल्हेवाला गांव के समीप कलसिया रोड पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा कर गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार दर्जनों सवारी घायल हुई है, तथा बस भी क्षतिग्रस्त हो गई, सभी घायलों को बस से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लाया गया उसके बाद गम्भीर घायलों को यहां से जिला अस्पताल सहारनपुर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 4 बजे प्राइवेट बस संख्या यूपी 17टी 1299 छुटमलपुर से सवारियों को बैठाकर बेहट जा रही थी, बताया जा रहा है कि बस चालक ने बस को फतेहपुर से ही तेज रफ्तार में दौड़ाना शुरू कर दिया था, इस बात से नाराज यात्री डरे सहमे हुए चिल्लाते रहे, लेकिन चालक ने बस की स्पीड कम नहीं की नतीजतन तेज रफ्तार प्राइवेट बस गेल्हेवाला के समीप निर्माणाधीन पुल से पहले ही पलट गई। कलसिया रोड पर हुई

सड़क दुघर्टना की सूचना मिलते ही एएसपी सहारनपुर मनोज कुमार और एसडीएम बेहट मानवेन्द्र सिंह तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचे और उन्होंने भर्ती किए गए सभी मरीजों का हाल-चाल जाना। इस दौरान इन अधिकारियों ने सीएचसी फतेहपुर के स्टाफ को घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!