संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा!

✍️रिपोर्ट-तबरेज आलम अमीरी

बुग्गावाला समाचार

5 माह पूर्व हुई थी कोर्ट मैरिज, ग्रह क्लेश बताई जा रही है मौत की वजह!

थाना क्षेत्र के ग्राम हसनावाला में बीती रात्रि जहरीला पदार्थ खाने की आशंका से परिजन युवक को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां चिकित्सकों युवक को मृतक घोषित कर दिया, सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हसनावाला निवासी तनसीर उर्फ लाला पुत्र जमशेद की कोर्ट मैरिज शादी 5 माह पूर्व हुई थी

शादी के कुछ समय बाद ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन धीरे-धीरे वक्त बचने के बाद परिवार में गृह क्लेश चलने लगा मृतक के परिजनों ने गृह प्रवेश की वजह मृतक की पत्नी के किसी अन्य के साथ बातचीत करना बताया है जो मृतक तनसीर को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। मृतक तनसीर के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनके बेटे मृतक की पत्नी के किसी और के साथ संबंध थे जिससे वह फोन पर बात करती थी और इस के साथ मिलकर मेरे बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाया है।

बृहस्पतिवार को मृतक तहसीन की 4 बजे डेड बॉडी आ गई थी परिजन मृतक की पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। मृतक तनसीर ई-रिक्शा चलाकर मजदूरी किया करता था, 5 माह पूर्व ही कोर्ट मैरिज शादी की थी। गांव में चर्चा है कि तहसीन की जान गृह क्लेश के चलते गई है

मृतक को बृहस्पतिवार रात्रि 11 बजे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया अब यह जांच का विषय है यह हत्या है या आत्महत्या। अमानगढ़ चौकी इंचार्ज प्रवीण बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर आई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा जांच की जा रही है जो भी सामने निकल कर आता है वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!