संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज जी के 648 वें जन्मोत्सव पर पत्रकार सरदार कुलदीप सिंह ने रात्रि जागरण का शुभारंभ किया।

✍️रिपोर्ट-तबरेज आलम अमीरी

सद्‌भाव व भाईचारे से साथ सभी साथियों के साथ बिहारीगढ कस्बे के गाँव थापुल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे रात्रि के जागरण का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया

  • “माटी के तन, माटी के मन, माटी के सब जाया ” के उद्धरण से सभी ग्रामवासियों का सम्मान बढ़ाया।

बिहारीगढ़ समाचार

कस्बा बिहारीगढ़ के गाँव थापुल मे गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी के 648 वें जन्मोत्सव को बडी श्रद्धा व प्रेमभाव के साथ मनाया जा रहा है । जिसके उपलक्ष में गाँव थापुल मे गुरु रविदास मन्दिर पर बतौर मुख्य अतिथि सरदार कुलदीप सिंह व सरदार गुरदयाल सिंह ने जागरण मे दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारम्भ किया ।


वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरदयाल सिंह बडे कर्मठ व ईमानदार छवि के रूप में समाज मे अपनी भुमिका निभाते हैं । पिछले कई वर्षो से जनता की सेवा कर रहे हैं । हर समाज व सभी साथियों का आदर सम्मान करते रहते हैं । आज खुशी के साथ ग्राम थापुल मे रात्रि के जागरण में जाकर सभी ग्रामवासियों का स्वागत व सम्मान किया ।

सभी ग्रामवासियों ने मुख्य अतिथि सरदार कुलदीप सिंह व सरदार गुरदयाल सिंह को देखकर खुशी जाहिर की । कुलदीप सिंह ने ग्रामवासियों को गुरु रविदास जी के उद्धरण ” माटी के तन, माटी के मन, माटी के सब जाया” से सभी को बताया कि हमारा समाज, हमारी जात कोई भी हो पर सब से बड़ा धर्म हमारी इंसानियत है जो मानव सेवा मे हर समय तत्पर रहनी चाहिए । गुरु रविदास जी भी व्यापक जातिवाद व भेदभाव की भावना को हमेशा नकारा है ।

उनका जीवन और कार्य हम सभी को यह सिखाते है कि सचमुच की भक्ति और मानवता का सही अर्थ क्या है।
जागरण मे मुख्य रूप से समाजसेवी राजू कश्यप, रामकुमार, देवेन्द्र काम्बोज, अमरीश काम्बोज, डाक्टर रणधीर सिंह, सरदार रामसिंह, एडवोकेट बहादूर सिंह, पत्रकार आसिफ अली, पत्रकार सुनील जयसवाल, पत्रकार फुरकान मलिक, डाक्टर जगत सिंह, शिवलाल टपरानिया, हिरालाल, सचिन कुमार, रितिक, आदि श्रद्धालु मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!