✍️रिपोर्ट-तबरेज़ आलम अमीरी

बुग्गावाला समाचार
- पुलिस कप्तान हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने किए दो इंस्पेक्टर और दो निरीक्षकों के तबादले हरिद्वार…

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने मंगलवार को दो इंस्पेक्टर और दो निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में आईपीएस की तैनाती के चलते यहां से इंस्पेक्टर नरेन्द्र बिष्ट को एक बार फिर हरिद्वार एसओजी की कमान सौंपी गई है,
जबकि दो महीने पहले जिले में आमद कराने वाले उप निरीक्षक भगवान महर को बुग्गावाल थाना अध्यक्ष बनाया गया है!
भगवान महर के जिले में आने से पहले ही उनके बुग्गावाला थानाध्यक्ष बनने की चर्चाएं शुरू हो गई थी लिस्ट आने पर चर्चाएं और कयास सही साबित हुए ! यहां से उपनिरीक्षक मनोज शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वाचक बनाया गया है! वहीं एसओजी प्रभारी रहे इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली को सर शाखा भेजा गया है !