मुजफ्फराबाद मे संत रविदास जयंती पर धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा ठाकुर समाज के लोगों ने किय़ा स्वागत!

  • ✍️ रिपोर्ट-अब्दुल बारी राईन

मुजफ्फराबाद समाचार

मंगलवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास युवा समिति के तत्वावधान में गुरु रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वहीं संत रविदास जयंती पर नाचते गाते निकली शोभायात्रा, संत रविदास जयंती पर मुजफ्फराबाद रविदास मंदिर से लेकर कस्बे की अनेक को गलियों में होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

जिसमें सैकड़ो की संख्या में रविदासी नाचते गाते शामिल हुए। इस दौरान भक्त ख़ुशी से नाचते गाते झूमते शोभायात्रा को आगे बढ़ा रहे थे। वहीं ठाकुर आदित्य प्रताप सिंह व उनकी माता शालिनी पुंडीर, डोरिस राणा के द्वारा शोभायात्रा का धूमधाम के साथ स्वागत किया गया और प्रसाद ग्रहण कर शोभायात्रा को रवाना किय़ा गया,

इसी बीच थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर डटे रहे जिससे आने जाने वाले को भी कोई दिक्कत नहीं हुई, वही यात्रा को मुजफ्फराबाद की अनेकों गलियों को होते हुए शांतिपूर्वक तरीक़े रविदास मंदिर के प्रांगण में जाकर समाप्त किया गया,

इस दौरान यात्रा में संत गिरिधारी लाल, संत दयाल चन्द्र, डॉ० बहादुर सिंह, संत हरबंस सिंह, सतनाम सिंह अमरीक सिंह बीबीसत्या, बीबीपुनम हीरा, राहुल, लाटीराम, सुखचैन सिंह जयपालसिंह प्रवीण कुमार पूर्व बीडीसी नाथीराम श्री मामचंद श्री सत्य कुमार अविनाश एडवोकेट आकाश लॉयर अरुण कुमार चोपड़ा अशोक राणा, कल्याण सिंह बिजेंदर प्रधान अंकित कश्यप ललित कुमार, चिंटू चौटाला विजयपाल बड़ी संख्या में भक्त शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!