नगर पंचायत छुटमलपुर के लिटिल चिल्ड्रन फन प्ले स्कूल में सभी शिक्षकों को अपार आई .डी के बारे में विस्तार से बताया गया!

छुटमलपुर (अजय सैनी)

  • बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्य अतिथि रहे शिक्षा पद्धति को बेहतर बनाने के लिए टिप्स दिए
  • स्कूल प्रधानाचार्या कविता अरोड़ा ने खंड शिक्षा अधिकारी को फूलों का गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया

नगर पंचायत छुटमलपुर के एक स्कूल में मुजफ्फराबाद ब्लॉक के विद्यालयों की एक परिचय बैठक आयोजित की गई इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ,सहकर्मी विक्रम सैनी तथा तकनीकी प्रबंधक मोहमद फरीद मौजूद रहे। नई शिक्षा नीतियों के अंतर्गत विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों की अपार आई.डी. बनाई जा रही हैं । यह बैठक अपार आई.डी बनाने में आ रही समस्या के समाधान हेतु आयोजित की गई ।

इस बैठक में छुटमलपुर व आस -पास के क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्या प्रबंधक, व शिक्षकगण सम्मिलिति हुए लिटिल चिल्ड्रन फन प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या कविता अरोड़ा ने खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा के द्वारा सभी शिक्षकों को अपार आई.डी कैसे जनरेट करनी हैं और आई.डी को जनरेट करने में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु दिशानिर्देश दिए गए।

इस बैठक में सरस्वती शिशु मंदिर सतपूरा ,स्वामी विवेकानंद स्कूल ,माउंट कार्मल, वैदिक शिक्षा निकेतन , एच.एस.अन.जे. हाईस्कूल ,ए. आर. डी. पब्लिक स्कूल , जय हिन्द पब्लिक जूनियर हाई स्कूल ,आरुणि शिक्षा मंदिर निकेतन , एस. पी. अल. आर्यन एकेडमी , जामिया आयशा उल बनत, वैदिक विद्या मंदिर खूबबनपुर , डी. एस.बी. वी.एम. स्कूल भाधरेड़ी , वैदिक शिक्षा जूनियर हाई स्कूल चानचक आदि विद्यालय सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!