
- बेहट समाचार
बछरावां विकास खंड के ग्राम सभा मोहम्मद पुर थुलेंडी में हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शान ओ शौकत के साथ तीसरा जलसा दस्तारबंदी व मुशायरा का आयोजन किया गया जिसमे मेहमाने खुसूसी हज़रत मौलाना मोहम्मद सलीम कासमी साहब जैदपुर बाराबंकी, हजरत मुफ़्ती मोहम्मद अब्दुल रहमान साहब बालागंज लखनऊ, हजरत मौलाना मोहम्मद अमीन साहब बहरौली, मुफ़्ती मोहम्मद जुबैर साहब महाराजगंज, शायरे इस्लाम हाफिज मोहम्मद नफीस तेलीबाग, जेरे तिलावत हाफिज ज़ैद साहब थुलेंडी शिरकत किए दीनी किताबे के मुताबिक़ बयान किया

उस्ताद हाफिज इकराम साहब मौलाना इफ्तिखार खान साहब मदरसा तालीमुल कुरआन से पढ़कर हाफिज इम्तियाज़ के कुरआन मुकम्मल होने पर जलसा दस्तारबंदी का आयोजन किया गया जिसमें हाफिज इम्तियाज़ के सर पर पगड़ी पहनाई गयी ।।
इस मौके पर ईदगाह पेश इमाम मौलाना राशिद साहब,हाफिज अकबर,हाफिज उबैद,हाफिज इम्तियाज, हाफ़िज़ ताहिर, हाफिज आज़म, हाफिज उबैद,हाफिज रियाज़,हाफिज शाद,हाफिज सैफ,हाफिज कैफ, हाफ़िज़, अल्तमस,हाफिज जीशान,हाफिज जावेद,हाफिज लुकमान,हाफिज,डॉक्टर संजर हारून मंसूरी इकबाल मंसूरी साबिर खान ओसामा शादाब सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।।