मरकज इहयाइल फिकरिल इस्लामी में सालाना जलसे का हुआ आयोजन!

  • दीन के साथ दुनयावी तलीम हासिल करना जरूरी है -मौलाना हबीबुल्लाह मदनी

मुजफ्फराबाद समाचार

मुजफ्फराबाद मे स्थित मरकज इहयाइल फिकरिल इस्लामी में सोमवार को सालाना जलसा व शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जमीयत उलेमा ए हिन्द के जिलाध्यक्ष मौलाना सैय्यद हबीबुल्लाह मदनी ने कहा कि मदरसों में प्यार मुहब्बत आपसी भाईचारा देशभक्ति की तालीम दी जाती हे। जंग- ए आजादी में जो मुसलमानों ने हिंदुस्तान को आजाद कराने में हिस्सा लिया उसको हमे भुलाना नही चाहिए

हमारा देश एक जमहूरी मुल्कहे,हमारा संविधान हर देश वासी को आजदी से रहने का अधिकार देता हे इस्लाम में ऊंच नीच, बिरादरी वाद, आतंकवाद की कोई जगह नही है। मजहबे इस्लाम इस तरह की चीजों की हर तरीके से निंदा करता है। मुफ्ती सैय्यद उजैर संसारपुरी ने कहा कि मुसलमान अपने बच्चों को मजहबी तालीम के साथ-साथ डॉक्टर, इंजीनियर और आईपीएस, आईएएस की तालीम हासिल कराएं। अल्लाह ने कुरान शरीफ़ के पहले पाठ में शिक्षा हासिल करने के लिए आदेश किया।

इसी बीच मास्टर आबिद ने कहा लोग अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये शिक्षा हासिल करने से हमारे बच्चे सिस्टम का हिस्सा बने जिस देश और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके,वहीं मदरसे के प्रबंधक मुफ्ती मसूद अजीजी नदवी ने बाहर सेआए सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया और उनकाशुक्रिया अदा किया,उन्होंने कहा की दीनी तालीम के साथ दुनियावीं तालीम भी जरूरी हे अपने बच्चों को कुरआन शरीफ के साथ साथ दुनियावी तालीम भी दे,

वहीं देश की तरक़्क़ी अमन चैनं और भाईचारे के लिए दुआ की गई बच्चों की हौसला हफजाई के लिए उनको सम्मानित किय़ा, इसी बीच मौलाना रिसालुद्दीन हक़्क़ानी देहरादून, हजरत अलहाज शाह अतीक अहमद प्रबंधक खानकाह रायपुर, मौलाना उमर मुजाहिदपुरी, मौलाना साजिद कैराना, कारी नदीम कारी तौसीफ, डॉक्टर मरगुब आलम, आदि बहुत से लोग मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!