✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार
हरिद्वार समाचार
कुमारी अंजिता ने पीतपुर के नाम को दी पहचान हरिद्वार का ग्राम पीतपुर जो एक पिछड़ा हुआ गांव है वहां पर स्कूल जाने की सुविधा के लिए भी कोई साधन नहीं है वहीं पर ग्राम पीतपुर के गरीब परिवार में एक नगीना उजागर हुआ जिसका नाम कुमारी अंजिता रखा गया जिसको सुविधा के लिए कोई साधन नहीं मिला परंतु इस बालिका अंजिता ने मोदी जी के नारे को बुलंद करते हुए राष्ट्रीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीतपुर से 2018 में 8th क्लास से कबड्डी में स्टेट लेवल खेलकर 1st प्राइज लेकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया
इस होनहार बच्ची के भविष्य को चमकाने में इसी की स्कूल टीचर श्रीमती कविता मेम ने इसका मनोबल बढ़ाते हुए कबड्डी में हुनर सिखाए इस हुनर को सीख कर अंजीता ने 2019 में कबड्डी में स्टेट खेल कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया वहीं पर 2020 में कबड्डी में स्टेट खेल कर फर्स्ट प्राइज हासिल किया और नेशनल कबड्डी में चुनी गयी परंतु कारोना के चलते खेल स्थगित हो गया और अंजिता नेशनल ना खेल सकी लेकिन भगवान ने साथ दिया
2021 में छत्तीसगढ़ से नेशनल गेम खेला परंतु कोई मेडल न प्राप्त कर सकी इस पर भी अंजिता ने हिम्मत नहीं हारी और 2022 में स्टेट गेम खेल कर गोल्ड मेडल जीता और 2024 में चमन लाल महाविद्यालय के द्वारा 24 अक्टूबर 2024 को देहरादून से कबड्डी में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड हासिल किया और नेशनल गेम बीच कबड्डी में भी चेयन हो चुका है
अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है हरिद्वार जिले की इस लड़की ने वह चमत्कार कर दिखाया जो ऐसी स्थिति में बहुत कम लड़कियां दिखाती हैं क्योंकि सुविधा प्राप्त न होने पर भी अंजिता ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और आगे बढ़ती हुई अपने गुरु कविता मेम वह अपने ग्राम पीतपुर वह अपने माता-पिता का नाम चरम सीमा पर पहुंचा रही है