सहारनपुर समाचार
कैलाशपुर में समाजवादी पार्टी के देहात विधायक आसु मलिक की मौजूदगी में दिलशाद अहमद पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान कैलाशपुर ने पीडीए पंचायत का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में नेताओं ने लोगों को जागरूक करने और 2027 में अखिलेश यादव को सीएम बनाने का संकल्प लिया आसु मलिक ने उपस्थित लोगों को पीडीए की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही अखिलेश यादव को 2027 में उत्तर प्रदेश का सीएम बनाने का संकल्प लिया गया।
साथ ही बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा की प्रत्येक पंचायत के हर वार्ड में पीडीए पंचायत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना, वर्तमान सरकार के कथित झूठ को उजागर करना और समाज के सभी वर्गों को उनका अधिकार दिलाना है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से आगामी विधान सभा चुनाव में सपा सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलशाद अहमद, बाल्ली प्रधान, रिजवान अहमद, बाबा नफ़सात, डॉक्टर रफत खान , साबिर मलिक, गौरव यादव, जीशन प्रधान फिराहेड़ी, प्रधान शराफत रसूलपुर,रिजवान प्रधान, परवेज फौजी,नौशाद मलिक, अल्ताफ कुरैशी, अबरार खान, मंजर अली खा,भाई साबिर अली आदि मौजूद रहे