बिहारीगढ़ समाचार
कस्बे में देहरादून रोड पर सवेरा होटल के पास गुड हैल्थ हॉस्पिटल का शुभारंभ रविवार को हुआ। हॉस्पिटल का शुभारंभ भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर में एक ऐसे हॉस्पिटल की आवश्यकता है जो गरीबों के लिए सस्ता इलाज मुहैया करा सके। जिसे गुड हैल्थ हॉस्पिटल पूरा करेगा। उन्होंने हॉस्पिटल के संचालक से अपील की कि क्षेत्र की जनता कृषि आधारित है। ऐसे में मरीजों को सस्ता इलाज मुहैया कराएं। इस दौरान उन्होंने ने बताया कि हॉस्पिटल में यदि मरीज और तीमारदारों को बाजिब सुविधाएं मिलती हैं तो निश्चत ही मरीज किसी अन्य जगह नहीं जाएगा। लोग अपने नजदीक स्थान पर ही इलाज कराना उचित समझते हैं। बस उन्हें ऐसा न लगे कि उनका शोषण नहीं किया जा रहा है और उनका गुणवत्तापूर्ण इलाज होगा ।
हॉस्पिटल के संचालक तबरेज आलम ने कहा कि उनकी मंशा है कि आगे चलकर हॉस्पिटल को ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित किया जाए। हास्पिटल में मरीजों को 24 घंटे इमर्जेंसी सुविधा मिलेगी। बताया कि मरीजों को प्रथम परामर्श निशुल्क दिया जाएगा।इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सिटी ब्लड बैंक और राईन युवा जागृति मंच व हेल्पिंग हैंड्स इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन (BHL) के सहयोग से किया गया।
साहब सिंह पुंडीर ने कहा रक्तदान करना पुण्य का काम है ऐसे कामों में हमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, यह काम बिना जाति मज़हब के किए जाते हैं और ऐसे किसी की मदद करने से दिल को सकून मिलता है वही साहब सिंह पुंडीर को रक्तदाता शील्ड देकर सम्मानित किया गया कैम्प में 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया हे और रक्त वीरों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान कस्बे के पत्रकारों को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया इसी बीच राईन युवा जागृति मंच के कोषध्यक्ष अब्दुल बारी राईन ने कहा हमारी संस्था समय-समय पर कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक करते रहते है,
इस मौके पर भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर, वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम शर्मा, वरिष्ट पत्रकार आसिफ अली खान, वरिष्ट पत्रकार मुहम्मद अफजल, वरिष्ट पत्रकार सुनील जायसवाल, वी आई पी प्रेस क्लब के चेयरमैन डॉ. राव गुलबहार, पत्रकार कुलदीप सिंह, पत्रकार मुरसलीन कुरैशी, पत्रकार मनोज काम्बोज, हाजी हफीजुर्रहमान, डॉ. शहजाद, तबरेज आलम अमीरी, प्रधान मुस्तकिम, भाकियू तोमर के जिला महासचिव राजू कश्यप, संदीप चौहान, डॉ. सुनील धीमान, डॉ. सबदर अली, डॉ. जगत सिंह, डॉ. शमशाद सिद्दीकी, हॉस्पिटल स्टाफ, क्षेत्रवासी आदि लोग मौजूद रहे।