महर्षि दयानंद शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल बिहारीगढ़ में गर्व के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्र छात्राओं ने बांधा समां

बिहारीगढ़ समाचार

महर्षि दयानंद शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल रोहित नगर बिहारीगढ़ में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहम्मद इस्माइल व उनकी पत्नी आसमीनविशिष्ट अतिथि डॉक्टर रामकुमार की उपस्थिति में स्कूल संस्थापक पृथ्वी सिंह सैनी जी द्वारा ध्वजारोहण तथा भारत माता के तैल चित्र के समक्ष पुष्प अर्पण के साथ हुआ, बच्चों ने परेड तथा सलामी के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देते हुए देशभक्ति नारों का उद्घोष किया।

मुख्य अतिथि तथा गणमान्य सदस्यों के स्वागतस्वरुप स्वागत नृत्य तथा वंदे मातरम नृत्य प्रस्तुत किए गए, प्रधानाचार्य श्रीमती बिनु सैनी ने अपने स्वागत उद्बोधन द्वारा उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दिया तथा देश के प्रति हमारे कर्तव्य तथा नैतिक मूल्यों के पालन पर अपने विचार अवलोकित करते हुए कहा कि हमारे लिए देश सर्वोपरि होगा, तभी हम नई पीढ़ी को शुद्ध दिन भारत दे पाएंगे।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों ने नृत्य, संगीत, नाट्य प्रस्तुति, भाषण तथा समूह गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं एवं दर्शकों का मन मोह लिया।स्कूल से शुरू हुईं प्रभात फेरी बिहारीगढ़ के बुग्गावाला मार्ग से थापुल मैन बाजार मार्ग से होकर गुजरी जिसमें विद्यालय का समस्त स्टाफ प्रधानाचार्य श्रीमती बिनु सैनी, उप प्रधानाचार्य नितिश सैनी, संदीप सैनी, इशम पाल, लक्ष्मी शर्मा, एकता कश्यप, कल्पना जायसवाल, प्रतीक्षा, मानतशा, अंजली शर्मा, सपना सैनी, विद्यालय संरक्षक नेपाल चौहान, मनिंदर सैनी ,देवेंद्र सिंह,आलोक सैनी ,गुरमीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!