- छुटमलपुर समाचार
अपराध पर अंकुश लगाने के बजाए अपराध करने वालों का साथ दे रही है थाना पुलिस चोरों का पता होने के बाद भी पुलिस कानूनी कार्रवाई नहीं कर पा रही है किसानो की रात्रि की नींद हराम हो रही है जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव फरकपुर निवादा में 2 जनवरी की रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक किसान के खेत से पांच यू के लिप्टिस के पेड़ चोरी से काट लिए थे
जिनकी सूचना थाना फतेहपुर पुलिस को दे दी गई थी और तहरीर भी दे दी गई थी लेकिन आज तक थाना पुलिस ने चोरों को नहीं पड़ा है जानकारी के अनुसार पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल करने वाले वहान को तो पुलिस हिरासत में ले लिया है लेकिन कर अभी तक पकड़ा नहीं गया है पुलिस लापरवाही बरत रही है पीड़ित किसान ने लकड़ी चोर की वीडियोग्राफी कर पुलिस को भी दिखा दी है लेकिन पुलिस ने अभी तक उसको नहीं पकड़ा है और नहीं पकड़ने की दिलचस्पी दिखा रही है थाना फतेहपुर पुलिस कि इस कार्यवाही से क्षेत्र के किसानों में चोरों का भय बना हुआ है और किसानो की रात्रि हराम हो रही है पुलिस की इस कार्य प्रणाली से पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है
और चोरों आतंक क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है पीड़ित किसान का कहना है कि मेरे पांच पेड़ लगभग 30- 35 हजार की कीमत हैं सूत्रों के अनुसार थाना फतेहपुर पुलिस में नशे का कारोबार चरम सीमा पर चल रहा है जो चोर क्षेत्र में किसानों के खेत में खड़े पेड़ों की चोरी कर रहा है और किसानों के नलकूप से सामान चोरी कर रहा है वह स्मैक, चरस आदि मादक पदार्थों को लेता है तथा क्षेत्र में तस्करी करता है