मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में आक्रोश! राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

  • ✍️रिपोर्ट-एस.एम.हुसैन जैदी

छत्तीसगढ़ राज्य के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या के विरोध मे राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा


पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों को पांच करोड़ की आर्थिक सहायता एवं हत्यारों को फांसी की सजा की मांग


बृहस्पतिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के आह्वान पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष एस.एम.हुसैन जैदी के नेतृत्व में संगठन से जुड़े दर्जनों पत्रकार एवं पदाधिकारी तहसील परिसर में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या के विरोध मे राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को सौंपा।


ज्ञापन में कहां गया है कि देश भर के अलग-अलग राज्यों में लगातार पत्रकारों पर जानलेवा हमले किए जा रहे हैं, व उनकी हत्या को लेकर देशभर के पत्रकारों में हो रहे उबाल की और ध्यान देने की आवश्यकता है। हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जनपद के सक्रिय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की माफियाओं के द्वारा सड़क निर्माण के मामले में हुई कथित धांधली को उजागर करने से आक्रोशित ठेकेदार व उनके सहयोगियो के द्वारा उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पूरे देश का पत्रकार और आम जन स्तब्ध है।

देश भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा गुरुवार 9 जनवरी 2025 को सहारनपुर के जनपद मुख्यालय सहित जनपद की पांच तहसील एवं 11 ब्लॉक पर घटना के विरोध में भारी प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी सहारनपुर के माध्यम से आपको प्रेषित किया । ज्ञापन के माध्यम से कहां गया है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार कड़ी पैरवी करते हुए हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाए।

इसके साथ ही पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से पांच करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाएं, एवं देश भर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। पत्रकारों की इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को निर्देशित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाए जा सके। एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे मीडिया कर्मी भयमुक्त होकर संविधान और देश की रक्षा में सहायक बन सके।

ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से संगठन के तहसील उपाध्यक्ष पत्रकार सोमपाल कश्यप,मारूफ मिर्जा,मो.उस्मान,बिहारीगढ़ अध्यक्ष सुनील जायसवाल,मुजफ्फराबाद ब्लॉक अध्यक्ष फुरकान मलिक,अकरम मलिक,जुलफ़ान मालिक,पवन सिंह राणा,प्रवेश कश्यप,डॉ. सुंदरलाल,अंकित सूर्यवंशी,डॉ.संदीप ज़रावरे,मनोज कुमार,उधमसिंह चौहान,अशफाक अम्बर,मो.अफजल, गय्यूर मलिक,सैय्यद मो. दानिश,संजय बिरला,आसिफ़ खान,रियाज हुसैन,अमरीश गुप्ता,अब्दुल बारी व शमीम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!