संवाद सहयोगी बेहट मुजफ्फराबाद प्रधान शमीम के आवास पर राईन युवा जागृति मंच सामाजिक संस्था के बेनर तले मौलाना शमीम राईन के नेतृत्व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। बिलाल राजपूत ने कंबल का वितरण करते हुए सेवा की सराहना की। संगठन द्वारा करीब 50 जरूरतमंद के बीच कंबल बांटा गया | अब्दुल बारी राईन ने कहा कि लगातार लोगों की सेवा की जा रही है। ठंड में ठिठुर रहे जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
इसी बीच बिलाल राजपूत ने कहा ऐसे कामों से दिल को सकून मिलता हे ऐसे कामों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहियें वहीं फरहान शमीम ने कहा राईन युवा जागृति मंच मुजफ्फराबाद ब्लाँक कि बेहतरीन सामाजिक संस्था है जो समय-समय पर रक्तदान से लेकर जरूरतमंदों के बीच सामाजिक कार्य करती रहती है ऐसी संस्था के लिए हमें आगे आना चाहिए कंबल वितरण समारोह में डॉक्टर अब्दुल रज़्ज़ाक़ राईन, बुरहान शमीम, सादिक राईन, कारी सुफियान, अहमद राईन डॉक्टर प्रवेज राईन शब्बीर अहमद हाशिम, इकराम, अब्दुलहक राईन कमला देवी, कुन्ता देवी, समरीन अनवरी ज़रीना, जाहिरा, शकीला खातून इरफाना,हारून, अनीस मुस्तकीम अंसारी, मुर्सलिन सहित आदि लोग मौजूद रहे।