मुजफ्फराबाद समाचार
मुजफ्फराबाद में शनिवार को को कस्बे के पंचायत भवन में 82वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन नये साल 2025 को लेकर किय़ा, शिविर में 35 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। ऑल इंडिया डोनर ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष विपिन शर्मा, अफजल खान ने बताया कि नयें 2025 को लेकर हमने ब्लड डोनेशन का आयोजन किय़ा जिसमें लोगो बढ़ चढ़कर हिंसा लिया हे हम उनका दिल से धन्यवाद करते हे , अब्दुल बारी राईन बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।
उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हाजी इशरत अली पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कहा यह संगठन ब्लड डोनेशन के कैम्प लगाकर लोगो जागरूक करते रहते हे इस समाज में एक अच्छा संदेश जाता है और यह लोग बिना जाति मजहब के काम करते है
इसी बीच मुफ़्ती मसूद अजीजी नदवी ने कहा राईन युवा जागृति मंच बहुत अच्छा कार्य कर रही है, रक्त जाति-धर्म को नहीं देखता, सिर्फ जीवन और मौत देखता है इस लिए मेरी सभी सर्व समाज के लोगों से अपील है ऐसे कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले, जबकि संस्था के सामाजिक प्रयासों की लोगों ने सराहना की। इस मौके पर समाजसेवी फरहान शमीम प्रधान प्रतिनिधि, संजय टेलर्स, मुस्तकीम अंसारी मुज़क्किर, रोहित कंबोज अंश कुमार डॉ प्रवीण रुहेला अंकित कश्यप डॉक्टर अब्दुल हक, डॉक्टर सोनू रूहेंला, डोली मोहम्मद आरिफ मा. सादिक अदि बहुत से लोग मौजूद रहे