भाकियू तोमर का कुनबा बढ़ा, दर्जनों लोगों ने ली सदस्यता !
युवा जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी के नेतृत्व में जिला महासचिव राजू कश्यप की मेहनत लाई रंग!
- ✍️ रिपोर्ट:-तबरेज आलम अमीरी
तहसील बेहट के ग्राम पंचायत थापुल इस्माइलपुर बिहारीगढ़ के मजरा नरोत्तमगढ़ में डॉ.अनिल कश्यप (ग्राम अध्यक्ष भाकियू तोमर) के आवास पर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की सभा आयोजित की गई। सभा मे एमएसपी कानून को लेकर धरना दे रहे किसानों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर सभा में मौजूद किसानों द्वारा चिंता जताई गई। किसान यूनियन के लोगों ने कहा कि संगठन की एकता के लिए पूरी ताकत लगा दी जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के युवा जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जब भी आदेश होगा सहारनपुर जनपद से भारी संख्या में किसान कार्यकर्ताओ के साथ दिल्ली के लिए कूच किया जाएगा। युवा जिला महासचिव राजू कश्यप ने अपने साथियों को भारतीय किसान यूनियन तोमर की सदस्यता दिलवाएं जाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए भरोसा दिलाया कि संगठन की एकता और किसानों की समस्या दूर कराने के लिए वह पूरी निष्ठा और इमानदारी से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग, बैंक अधिकारी, तहसील प्रशासन या पुलिस किसी भी किसान यूनियन कार्यकर्ता का आर्थिक शोषण करें या कैसा भी उत्पीड़न हो डट कर मुकाबला करेंगे। इस दौरान वक्ताओं ने संगठन द्वारा मिली पुरानी सफलताओं के बारे में भी जानकारी दी तथा एक दूसरे के साथ मिल-जुलकर काम करने का संकल्प लिया।
सभा की अध्यक्षता डॉ. अनिल कश्यप और संचालन तहसील महामंत्री पवन कश्यप ने किया। युवा विंग के जिला महासचिव राजू कश्यप ने रामकुमार फौजी को ग्राम प्रभारी नरोत्तमगढ़ व रामेश्वर कश्यप को ग्राम कोषाध्यक्ष व जनक कश्यप को ग्राम महासचिव व सुबोध कुमार मिस्त्री को ग्राम सचिव व रविन्द्र सिंह उपसचिव व सरवन कुमार को युवा ग्राम महासचिव नियुक्त किया है
युवा जिला महासचिव ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर लगातार पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता काम कर रहे हैं जिसके चलते आज भी दर्जनों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की है नवनियुक्त पदाधिकारीयों ने संगठन की कार्यकारिणी का आभार जताते हुए पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी सौंप गई है वह उसकी इमानदारी पूर्वक निर्वाहन करने का प्रयास करेंगे और संगठन की मजबूती के लिए मेहनत करेंगे।
इस दौरान राजू कश्यप युवा जिला महासचिव, सरदार कुलदीप सिंह नगर मिडिया प्रभारी , सरदार रामसिंह नगर अध्यक्ष बिहारीगढ़, नगर उपाध्यक्ष सचिन गर्ग, नगर सचिव रमेश राठौर ,अनिल डॉक्टर युवा ग्राम अध्यक्ष, मिथुन कश्यप युवा ग्राम अध्यक्ष, पुन्नू कश्यप युवा ग्राम महासचिव, अनिल कश्यप युवा ग्राम अध्यक्ष, पवन कश्यप तहसील महामंत्री ,अनुज पंडित युवा ग्राम अध्यक्ष, हरिओम पंडित युवा ग्राम महासचिव, निक्का कश्यप, रामकुमार युवा ग्राम अध्यक्ष, रोहित कश्यप, दीपक कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।