पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने दिया धरना अन्य संगठन भी रहे शामिल!

  • ऐतिहासिक धरने को सफल बनाने में किसान संगठन, सत्ता व विपक्ष कि राजनीति पार्टी, बार एसोसिएशन व पत्रकार संगठन रहे शामिल…
  • मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया …
  • पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है भीड़ का हिस्सा नहीं, पत्रकारों को कमजोर न समझें…
  • पत्रकार कलम का सिपाही है। समाज को सच का आईना दिखाना उसका कर्तव्य है पत्रकार को बाध्य नहीं किया जा सकता.. राव गुलबहार
  • धरने के दौरान जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने साफ साफ कहा कि अगर अब भविष्य में पत्रकारों पर झूठे मुकदमे हुए तो पत्रकार के सम्मान में आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी..
  • ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के विशाल धरने ने साबित कर दिया कि पत्रकार न कमजोर है और ना ही अकेला है पत्रकार संगठित है एक मंच पर है.. आलोक तनेजा

✍️रिपोर्ट:-तबरेज आलम अमीरी

सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सहारनपुर के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हकीकत नगर धरना स्थल पर  विभिन्न पत्रकार संगठनों,तमाम किसान संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों एक जुट होकर पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ धरना दिया। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा द्वारा जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन पत्र में कहा गया कि जनपद सहारनपुर सहित मुजफ्फरनगर,शामली जनपदों मे पत्रकार उत्पीड़न कि घटनाये लगातार बढ़ती जा रही है, पिछले 2 माह के अंतराल मे 2 पत्रकारों पर बिना राजपात्रित अधिकारी कि जांच किये रंगदारी के झूठे मुकदमे दर्ज किये गए है,जिला स्तर पर जिलाधिकारी कि अध्यक्षता मे गठित पत्रकार स्थाई समिति की बैठके नियमित ओर शासनादेश के अनुपालन मे आयोजित नहीं हो रही है। इससे पत्रकारों मे भारी रोष है।

https://www.facebook.com/share/v/1AquKAih2K/
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व जिले के अन्य प्रभावी संगठन ने मांग किया कि पत्रकारों पर दर्ज होने मुकदमो से पूर्व उनके विरुद्ध आये प्रार्थना पत्र की राजपत्रित अधिकारी से जाँच के बाद ही कार्यवाही हो।पत्रकारों को अंतर्जनपदीय टोल प्लाजा लिए जाने वाले शुल्क से मुक्त रखा जाए। जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे गठित जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति का गठन व बैठके शासनादेश के अनुपालन मे नियमित आयोजित हो। जिससे पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओ पर रोक लगे । पत्रकार मोनू कुमार व विकास प्राधिकरण के जेई विवाद मे पत्रकार मोनू कुमार के विरुद्ध दर्ज झूठे मुकदमे वापिस हो। साथ ही पत्रकार आलोक अग्रवाल के विरुद्ध दर्ज मुकदमे की गैर जिला जांच कराई जाए। इसी के साथ पत्रकार सचिन चौधरी से आरटीओ कार्यालय मे हुई अभद्रता पर संबंधित के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही की जाये। पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा क़ानून लाया जाये। सहारनपुर जनपद मुख्यालय पर लंबित चले आ रहे प्रेस क्लब के लिए भूमि चिन्हित कर जल्द से जल्द स्थापना हो। पुलिस थानो सहित प्रशासनिक कार्यालयों मे पत्रकारों से सम्मान जनक व्यवहार हो।


ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि इन न्यायोचित मांगो पर संवेदनशीलता से कार्यवाही करवाते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को मजबूती प्रदान करें। कार्यक्रम में विशेष तौर पर संगठन के महामंत्री प्रशासनिक नवाजिश खान, वेद प्रकाश पांडे, अनुज प्रताप सैनी,मुकेश शर्मा, अनीश सिद्दीकी, श्रीकांत शर्मा,महेश भार्गव,एस. एम.हुसैन जैदी,अरविंदर सिंह काका, हरजीत सिंह रंगुला, श्याम कुमार सैनी, कुशल पाल चौधरी, संजय चौधरी, हाजी सलीम कुरैशी दानिश कुरेशी, दानिश खान, धर्मेश गुप्ता, सुशील शर्मा,ओमवीर सिंह, राजकुमार जाटव,फैयाज अली, जयवीर राणा, दिलशाद राणा, वीवीआईपी प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुल बाहर अहमद,हेमंत अरोड़ा,सचिन चौधरी, गुलफाम अली, मुमताज अली, सुनील जायसवाल, विपिन शर्मा, अनूप धीमान,अभय चौधरी,दीपक यादव, विश्वजीत सिंह पुंडीर बबली, गुलफाम अली,अफजल खान,सुशील मोगा, प्रवीण हाशियान, संजय सैनी, इंतजार बैग, दीपक सैनी, सागर पाल,अहसान गोर,कपिल चौधरी, अनिकेत काम्बोज, अजमत अली, साजिद अली -साक्षी सैनी, जुहेब खान, पुरुषोत्तम सैनी, अंशुल तोमर, राजन चौधरी, भोला वर्मा, व्यापरी नेता जयवीर राणा- जीतेन्द्र मेहरा,पाली कालड़ा, गोविंद राम शर्मा, सदस्य कार्यकारिणी नगर निगम एवं पार्षद मंसूर बदर, वरिष्ठ सपा नेता एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा, विपिन जैन, इंतखाब आजाद, मोनू कुमार, विनोद कश्यप, सतीश आर्य, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव गुप्ता, एडवोकेट चौधरी जानिसार अहमद, किसान नेता ऋतु सैनी, सपा नेता चौधरी अब्दुल गफूर, किसान नेता अरुण राणा,भीम आर्मी से सौरन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद राम शर्मा, छात्र नेता अनीस चौधरी, इरसाद मुंडन ,आम आदमी पार्टी योगेश दहिया, विकास सिंह सैनी,वसीम अहमद खतौली, सचिन देव भीम आर्मी, पार्षद सईद सिद्दीकी, पार्षद गुलज़ेब खान, पार्षद मोहम्मद आसिफ अंसारी, पार्षद इजहार मंसूरी, पार्षद नदीम अंसारी, मेहताब आजाद, चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर, ठाकुर अजब सिंह, राजकुमार जाटव, ओमवीर सिंह, अशोक कश्यप,विकास कपिल, अवनीश कुमार, शक्ति चौधरी, नीरज चौधरी, शराफत मिर्ज़ा, सिकन्दर अली, इंतज़ार शाह, डॉक्टर आमिल खान, डॉक्टर फैजान, अमजद हाशमी, नन्दीश शर्मा, वासिल खान, शादाब मलिक, मास्टर सलाउद्दीन, इस्राईल चौधरी, नौशाद बाबू, अरविंद कुमार, वीरेंद्र, रोहित कुमार, खलील अहमद, मुनीर अहमद, नोशाद चौधरी, इरसाद मुंडन, आज़ाद खान, बृज मोहन हसियांन, नावेद सैफी, अय्यूब खान, मुस्तकीम चौधरी, मुज़्ज़फ्फर राणा शाहिद काफी संख्या में अलग-अलग संगठनों के काफी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद मौजूद रहे और सभी ने हाथ उठाकर पत्रकार उत्पीड़न रोकने के लिए हर स्तर पर साथ निभाने की बात कही!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!