- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में वीआईपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर राव गुलबहार अहमद ने आगामी 13 दिसंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए अपने संगठन का समर्थन दिया।
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल व भारतीय किसान यूनियन तोमर सहित अपार लोगों का समर्थन मिल रहा है।
कस्बा बिहारीगढ़ ग्रीन वैली पर आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बिहारीगढ़ इकाई के अध्यक्ष सुनील जायसवाल व ब्लॉक मुजफ्फराबाद अध्यक्ष फुरकान मालिक और तहसील बेहट अध्यक्ष एम एस हुसैन जैदी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के क्रांतिकारी साथियों ने आगामी 13 दिसंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए हुंकार भरी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ बढ़ती कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और अन्य संगठनों के पत्रकार लामबंद हो रहे है।
पत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध सामाजिक संगठन व भारतीय किसान यूनियन तोमर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने पत्रकारों के उत्पीड़न के मामले में खुलकर अपना समर्थन दिया। आगामी 13 दिसंबर को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को समर्थन मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसमे तहसील अध्यक्ष एस एम हुसैन ज़ैदी ने कहा कि 13 दिसंबर को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नेतृत्व में एक विशाल धरना प्रदर्शन पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर किया जाएगा।
किसान यूनियन प्रवक्ता देवेंद्र कंबोज ने पत्रकार को झूठे मुकदमे मैं फसाने की निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार आलोक अग्रवाल पर लगाए गए मुकदमे को वापस लिया जाए पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।
वरिष्ठ समाजसेवी डा. संजय सैनी ने कहा है कि इस सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं है। आए दिन पत्रकारों का उत्पीड़न, पत्रकार पर हमला हो रहे हैं जो बड़े दुख की बात है।
इस दौरान मौजूद रहें– ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील बेहट अध्यक्ष एस एम जैदी,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ब्लॉक मुजफ्फराबाद के अध्यक्ष फुरकान मलिक,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बिहारीगढ़ इकाई के अध्यक्ष सुनील जायसवाल, वीआईपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर राव गुलबहार अहमद, भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र काम्बोज, पूर्व प्रधान डॉक्टर संजय सैनी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजकुमार बत्रा, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल बिहारीगढ़ इकाई के युवा नगर अध्यक्ष पप्पू उर्फ अशोक राठौर, वरिष्ठ पत्रकार मनोज कांबोज, वरिष्ठ पत्रकार जुल्फान मलिक, पत्रकार उधम सिंह चौहान, पत्रकार तबरेज आलम अमीरी, पत्रकार अब्दुल बारी, आजाद समाज पार्टी के प्रवेश कश्यप, पत्रकार विपुल कंबोज, पत्रकार अनिकेत कंबोज, पत्रकार गयुर मलिक, पत्रकार अंकेश कंबोज, पत्रकार डिंपल धीमान, पत्रकार मौहम्मद अफजल गौर, पत्रकार आसिफ खान, वरिष्ठ पत्रकार नीटू सैनी, पत्रकार अभिषेक सिंह, पत्रकार सुनील गर्ग, पत्रकार कुलदीप सिंह, पत्रकार नौशाद अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकार, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग, भारतीय किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े पदाधिकारी, आजाद समाज पार्टी से जुड़े नेता सहित बड़ी संख्या में गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।