- रिपोर्ट:- एस एम हुसैन ज़ैदी बेहट
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े तहसील बेहट क्षेत्र के पदाधिकारी ने पत्रकार अलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी पर रोष प्रकट किया है सभी पदाधिकारी ने कहा है कि झूठे मुकदमे और झूठे तथ्यों के आधार पर लिखवाया गया मुकदमा कहा वरिष्ठ पत्रकार आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी पर पुलिस प्रशासन ने जल्द बाजी दिखाई, इस गिरफ्तारी को लेकर होगा बड़ा आंदोलन…बेहट ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई बेहट ने वरिष्ठ पत्रकार आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर रोष जताया है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा है कि पत्रकार आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर कल संगठन की बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें साथियों के साथ बैठकर आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन चलाया जायेगा। कहा कि संगठन के द्वारा लगातार मंडल के डीआईजी व पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया जा रहा था कि पत्रकार अलोक अग्रवाल के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर वाया गया हैं,
संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा हैं कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े सभी पत्रकार कानून और न्यायालय का सम्मान करते हैं। लेकिन पत्रकार अलोक अग्रवाल की जिस तरह से गिरफ्तारी की गई हैं यह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला हैं, इसे लेकर पत्रकार शांत बैठने वाले नहीं है, अपने साथी के मान-सम्मान के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी। कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।