- ✍️रिपोर्टर-तलत परवीन हरिद्वार
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा जमीर हसन के कार्यालय पर अनीस गौड़ का हुआ भव्य स्वागत जमीर हसन प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यालय पर अनीस गौड़ नगर पालिका मंगलौर के चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर हजारों अल्पसंख्यकों के बीच भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर हसन के कार्यालय पर अनीस गौड का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया आपको बता दें नगर निकाय चुनावों नजदीक होने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है
अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर हसन के कार्यालय पर अनीस गौड का स्वागत करते हुए जमीर हसन अंसारी ने यह विश्वास दिलाते हुए कहा अबकी बार नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा का ही बनेगा जमीर हसन ने आगे बताते हुए कहा भाजपा एक पार्टी नहीं परिवार है
यह परिवार हमारे पहले भी साथ था अब भी साथ है अल्पसंख्यक मोर्चा तन मन धन से पहले भी साथ था और अब भी भी साथ है अब के नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में भाजपा का ही कैंडिडेट जीतेगा इसी बीच अनीस गैड ने समर्थकों के बीच यह विश्वास दिलाया अब की बार नगर पालिका चुनाव में नगरपालिका अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का हीं होगा हम पूरी पूरी कोशिश करेंगें जो कमी विधानसभा चुनाव में हुई वह कमी अब पूरी करेंगे आगे बताते हुए कहा हम विधानसभा में जीत हासिल नहीं कर सके परंतु इस अवसर पर हम अध्यक्ष पद को नहीं गंवाएंगे अबकी बार जीत हासिल होकर रहेगी
इस बीच उपस्थित रहे अनीस गौड प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अफजाल अहमद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा जमीर हसन प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अनीस अहमद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मास्टर नागेंद्र, डॉ मधु सुशील राठी विकास मित्तल सरफराज सिद्दीकी शहजाद इदरीसी गौरव भारद्वाज अनीस इंजीनियर इरशाद अंसारी कुर्बान अली आदि मौजूद रहे!