✍️रिपोर्ट-बाबर खान
संवाद सहयोगी संभल: संभल में शाही मस्जिद के सर्वे का विरोध प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर किया पथराव भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई पुलिस फोर्स ने आंसू गैस के गोले छोड़े दोनों पक्षों की मौजूदगी में हो रहा था सर्वे मस्जिद के बाहर भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस का लाठी चार्ज पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया शाही जामा मस्जिद में मौजूद हैं सर्वे की टीम सुबह 7.30 बजे से शाही मस्जिद का सर्वे हो रहा है कोर्ट कमीशन की टीम कर रही है मस्जिद का सर्वे शाही मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने का दावा किया गया है।https://youtu.be/SYgXy7JNePU?=lQQobFUZ_uORQrt1
ताजा वीडियो में भी झड़प के दृश्य दिखाई दे रहे हैं।👇
मुज़फ्फरनगर की सीओ नई मंडी रूपाली राय चौधरी व इंस्पेक्टर नई मंडी दिनेश बघेल ने मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र में किया भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च, मुस्लिम धर्म गुरुओं से की वार्ता, संभल घटना के बाद यूपी पुलिस अलर्ट।
संभल बवाल के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील माहौल खराब करने वालों को नहीं बखसेगी पुलिस शामली शहर के मुख्य इलाकों में भी फ्लैग मार्च चौक चौराहे और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात