संवाद सहयोगी: देहरादून: बीते 11/12 नवंबर 2024 की देर रात्री ओएनजीसी चौक पर हुई जानलेवा दुर्घटना के बाद से चालक द्वारा घटना की सूचना पुलिस को न देकर मौके से फरार होने और अपनी व अपने वाहन की पहचान छुपाने के उद्देश्य से वाहन की नम्बर प्लेट को घटनास्थल से हटाकर साक्ष्यों को छुपाने के सम्बन्ध में पुलिस उसे गिरफ्तार किया गया
बता दें ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार और कंटेनर की भीषण टक्कर हुई,जिसमें 03 छात्राओं सहित 6 नौजवानों की दर्दनाक मौत हुई थी पुलिस के अनुसार इस घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर के सम्बंध में जानकारी करने पर उक्त कन्टेनर एच0आर0 55 जे0-4348 अशोका लिलेंड टस्कर सुपर, वी०आर०सी० लॉजिस्टिक प्रा0लि0 पटेलनगर गुडगांव,नई दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड होना ज्ञात हुआ है घटना की रात्री उक्त कंटेनर वाहन HDD मशीन को कौलागढ़ में चल रहे ड्रिलिंग के कार्य के लिए कौलागढ़ लेकर जा रहा था,
जिसे थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के रामकुमार उर्फ रामू पुत्र तेजपाल, निवासी ग्राम इस्माईलपुर, पोस्ट बिहारीगढ़ सहारनपुर,(यूपी) उम्र 34 वर्ष चला रहा था।