✍️रिपोर्ट-तबरेज आलम अमीरी
बिहारीगढ़। थाने में तैनात दरोगा योगेन्द्र चौधरी का थाने से तबादला होने के बाद लोगों ने विदाई समारोह में फूल मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए उनके द्वारा क्षेत्र में बनाए गए शांति के माहौल की प्रशंसा करते हुए उनको विदाई दी।
दरोगा योगेन्द्र चौधरी थाना बिहारीगढ़ में कस्बा व उसके आसपास के गांवों में हल्का इंचार्ज थे। कप्तान ने दरोगा योगेन्द्र चौधरी का थाना बिहारीगढ़ से ट्रांसफर कर थाना बड़गांव क्षेत्र अंतर्गत मोरा चौकी पर बतौर प्रभारी ट्रांसफर हो जाने के बाद आज शुक्रवार को एसओ जावेद खान ने साथियों के साथ मिलकर विदाई दी।
इस दौरान कार्यक्रम में कस्बे के तमाम पत्रकार, व्यापारीगण, किसान यूनियन के कार्यकर्ता, पुलिस स्टाफ, राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। आयोजित विदाई समारोह में सभी उपस्थित लोगों ने पुष्पगुच्छ और मालाए पहनाकर दरोगा योगेन्द्र चौधरी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।